सत्यखबर, सफीदों: समाजसेवी युवाओं ने वीरवार को उपमंडल के गांव अंटा में जरूरमंद लोगों को राशन वितरित किया। एडवोकेट विजय सैनी, प्रवीन शर्मा, हैप्पी विरक, विनीत सैनी, राजिंद्र सैनी, सोनू सैनी व विनोद सैनी गांव में अंटा में पहुंचे और वहां पर जरूरतमंद परिवार को तलाश करके उन्हे राशन व रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण किया। विजय सैनी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते गांव अंटा में कुछ परिवार ऐसे थे जिनके पास कोई भी सुविधा नहीं पहुंच रही थी। रोजाना ताजा कमाने व ताजा खाने वाले लोगों को जीवन यापन करने में समस्याएं आ रही थी। इस गांव के करीब 25 परिवारों को रोजाना जरूरत की वस्तुएं वितरित की गई हैं। उन्होंने बताया कि उन गरीब परिवारों को अधिक परेशानियां आ रही हैं जिनके हरे रंग के कार्ड बने हुए है और उस कार्ड धारक को राशन के रूप में कुछ भी नहीं मिलता है।
Copper scrap machining Copper scrap exportation Ethical metal sourcing
Copper cable processing, Scrap metal salvaging, Scrap copper recycling
Metal waste Ferrous material vendors Iron scrap remanufacturing
Ferrous material recycling waste reduction, Iron waste recycling yard, Scrap metal traders