हरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व रजत पदक विजेता पूजा ढांडा का जोरदार स्वागत

गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने निकाला विजय जुलूस

सत्यखबर, नारनौंद (अजय लोहान) – कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक विजेता व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा ढांडा का गांव बुढ़ाना में पहुंचने पर गत ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूरे गांव ने पूजा डंडा को फूल मालाएं व नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। एक साधारण से परिवार में जन्म लेने वाली इस बिटिया की उपलब्धि पर पूरा गांव फूला नहीं समा रहा था। पूजा ढांडा के सम्मान में नारनौंद से गांव बुढाना तक सैकड़ों मोटरसाइकिल व गाड़ियों के साथ एक काफिला भी निकाला गया।

गुरुग्राम की RD सिटी में PNG पाइप लाइन में आग लगने से हुआं हादसा,4 गाड़ी जलकर हुईं राख।
गुरुग्राम की RD सिटी में PNG पाइप लाइन में आग लगने से हुआं हादसा,4 गाड़ी जलकर हुईं राख।

एक साधारण से परिवार से संबंध रखने वाली गांव बुढाना निवासी पूजा ढांडा ने कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीतकर एक तरफ जहां देश का नाम रोशन किया वही ग्रामीण तबके से संबंध रखने वाली बेटियों के लिए एक मिसाल भी कायम की। पूजा ठंडा ने गांव बुढाना से ही अपने खेल के करियर की शुरुआत की थी लेकिन बड़ी विडंबना है कि इसके गांव में एक भी खेल स्टेडियम तक नहीं था। उसके बावजूद भी पूजा ढांडा ने ग्रामीण व जिला स्तर पर तो इसने अनेक मेडल हासिल किए लेकिन गांव में ज्यादा सुविधा न होने के कारण इसे शहर में जाना पड़ा।

पूजा ढांडा का बचपन से ही सपना था कि वह देश के लिए मेडल लाना चाहती है इसके लिए उसने दिन रात एक कर दी और आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका पूजा ढांडा ही नहीं बल्कि पूरा देश बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जैसे ही कॉमन वेल्थ खेलों में पूजा ढांडा द्वारा कुश्ती में रजत पदक जीतने की सूचना गांव में पहुंची थी तो ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा था। हर कोई पूजा ढांडा का गांव में पहुंचने का इंतजार कर रहा था। और जैसे ही आज पूजा ढांडा नारनौद में पहुंची तो उसके स्वागत में पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा।

पूजा ढांडा ने गांव में स्टेडियम बनवाने की सरकार से करी मांग
हर कोई पूजा ढांडा को फूल माला पहनाकर उसको आशीर्वाद देता नजर आया। यहां तक कि बहुत सारे युवा व लड़कियां पूजा ढांडा को अपना रोल मॉडल मानते हुए उसके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए। वही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा ढांडा ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने कोच वह परिजनों को दिया पूजा ढांडा ने कहा कि वह आने वाले समय में ओलंपिक में देश के लिए मेडल जरूर लेकर आएगी। इसके साथ ही पूजा ढांडा ने मांग करी है कि सरकार उनके गांव में एक स्टेडियम का निर्माण जरूर करवाएं ताकि गांव की अन्य लड़कियां और लड़के देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर सकें।

KONE ऐलिवेटर इंडिया ने पानीपत में नए कार्यालय के साथ हरियाणा में अपनी उपस्थिति मजबूत की
KONE ऐलिवेटर इंडिया ने पानीपत में नए कार्यालय के साथ हरियाणा में अपनी उपस्थिति मजबूत की

Back to top button