सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
पंतजलि योगपीठ समिति के तत्वाधान में रविवार को लघु सचिवालय के प्रांगण में 21 जून को पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग की तैयारियों के लिए योग कक्षाएं लगाई गई। इस योग कक्षा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ पंच-सरपंच ने भी भाग लिया। योग कक्षाओं मेंं भिन्न-भिन्न आसन करवायें, जिसमें सभी लोगों ने बड़ी बखूबी से आसन किये। नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ने कहा कि योग करना शरीर के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके द्वारा असाध्य रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग प्राचीन काल में ऋषि-मुनि करते थे, जिससे वे 100 वर्षों से ऊपर अपना जीवन जीते थे। उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष के योग को विदेशों में लोग अपना रहे हैं और इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। इसलिए हमें चाहिए कि योग को हम अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस अवसर पर डॉ. धूप सिंह मलिक, जयपाल सिंह, वजीर सिंह आदि मौजूद थे।
Scrap metal reconditioning and reusing Ferrous material recycling logistics management Iron reprocessing services
Ferrous material recycling metrics, Iron and steel scrapping and recycling, Metal reprocessing depot
Scrap aluminium compaction Scrap aluminium grading standards Metal reclaiming yard collection