सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नवदीप स्टेडियम में चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कॉलेजों के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। केएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणबीर कौशल ने जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार व जीत लगी रहती है, लेकिन हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि अधिक मेहनत कर आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहना सीखाता है, जो जीवन में बहुत काम आता है। प्रतियोगिता के संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 किग्रा. भार वर्ग में दीपक ने प्रथम स्थान हासिल किया, 73 किग्रा. में अमित प्रथम, 66 किग्रा. में विक्रम प्रथम रहा। वहीं लड़कियों में 90 किग्रा. में सीमा प्रथम रही, तो 52 किग्रा. में मनदीप पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता में जूडो कोच डॉ. चेतन शर्मा, अनूप तथा नरेन्द्र कुमार ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर राजेश सैनी, डॉ. संतरो लांबा, सुभाष दुग्गल व सज्जन कुमार आदि प्राध्यापक मौजूद थे।
Aluminium scrap reutilization Aluminium scrap yard operations Scrap metal recovery methodologies
Metal waste recovery Ferrous material recycling monitoring Iron waste reclamation yard
Ferrous material grading services, Scrap iron disposal, Metal scrap reclamation