Ambala
अंबाला के इस गांव में किसान ने खुद मारी गोली, आत्महत्या के कारणों का नहीं लगा पता

सत्यखबर,अंबाला (राजकुमार शर्मा)
अंबाला के गांव मोहड़ा से एक किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है….जहां करीब 52 वर्षीय किसान ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली…किसान ने आत्महत्या किन कारणों से की इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है…किसान की आत्महत्या के बारे में जब मृतक किसान के परिजनों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि किसान ने किन कारणों से आत्महत्या की इस के बारे में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है।
मौलिक अधिकारों का जहां-जहां हनन होता है, वहीं मानवाधिकारों का उल्लघंन है-एस.के.मित्तल
वहीं गांव मोहड़ा के चौंकी इंचार्ज ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि राइस मिल के अंदर किसी ने खुद को गोली मार ली है…जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे तो पाया कि किसान ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी हुई थी जो शव के नीचे पड़ी हुई थी…पुलिस ने बताया कि मृतक ने खुद को सिर में गोली मारी है…लेकिन आत्महत्या किन कारणों से की इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है.
बहराल मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है..और मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.