सत्यखबर अंबाला (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल की अध्यक्षता में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, महिला अपराधों में बढ़ोतरी, बिजली व पानी की समस्या, सीवरेज और पानी निकासी की समस्या, दंडनीय स्वरूप में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा का पतन, किसानों की दुर्दशा, खिलाड़ियों का घोर अपमान, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम व बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त दफ्तर में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जजपा कार्यकर्ता अनाज मंडी से प्रदर्शन करते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे और सरकार की पोल खोलने का काम किया। इस दौरान एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जन हित में काम करवाने को लेकर हर मोर्चे पर फेल रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कानून व्यवस्था का ये हाल बना दिया कि आज हर प्रदेशवासी की सुरक्षा राम भरोसे है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का भाजपा सरकार में बुरा हाल है। शेरवाल ने कहा कि थोड़ी से बरसात से शहर में पानी भर जाता है, अंबाला के लोग हर साल इस दिक्कत से जूझते है लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ झूठे वायदे करना जानती है न कि जनता का भला करना।
इस दौरान जेजेपी प्रदेश महासचिव राम सिंह कोडवा, प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग सिंह नैन, किसान सैल के जिलाध्यक्ष दलवीर पूनियां, शहरी जिलाध्यक्ष हरपाल कंबोज, स्थानी निकाय सैल के जिलाध्यक्ष एमएस ढिल्लो, हलका प्रधान हरबिलास रज्जू माजरा, हरकेश सुलर, रवि बब्याल, मनदीप बोपाराय, परमजीत भड़ी, नवीन हरी, प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी, हरबंस जलबेङा, बिंदर जलबेङा, जरनैल केसरी रजनी शर्मा, अनिल जंदेड़ी, अमरिंदर सौटा समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं 16 जुलाई यानी कल जननायक जनता पार्टी कैथल, नूंह और फतेहाबाद जिले में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगी। इस दौरान फतेहाबाद में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, नूंह में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ और कैथल में जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
Scrap metal recovery facility Ferrous material machining Iron scrap trade
Ferrous material auditing, Iron recycling and recovery center, Scrap metal market intelligence
Aluminium scrap sorting technologies Aluminium scrap anodizing Scrap metal recycling economics
Scrap metal certifications Ferrous material tempering Iron waste reutilization services
Ferrous metal salvage facility, Iron recycling services, Scrap metal collectors