सत्यखबर, अंबाला, ब्युरो रिपोर्ट
जहां करोना वायरस को लेकर एक तरफ सेनिटाइजर इस्तेमाल करने को लेकर हिदायत दी जा रही है वहीं कुछ लोगों द्वारा इसकी आड़ में गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था. इसी मामले का खुलासा ड्रग विभाग की टीम की ओर से अंबाला छावनी के बीड़ी फ्लोर मिल के पीछे प्रगति विहार स्थित एक मकान में किया गया. जहां पाया गया कि जिस कंपनी का आड़ में इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा था वह कंपनी सैनिटाइजर बनाने का कार्य ही नहीं करती.
रेड कर रहे अधिकारियों ने बताया कि उनके कमिश्नर को सूचना मिली थी कि नकली सेनेटाइजर बनाया जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने एक टीम बनाई और आज यहाँ पर रेड की है तो पाया कि किसी और के लाइसेंस पर सेनिटाइजर बना रहा है. मौके से लगभग 350 के करीब बड़ी और छोटी सेनिटाइजर की बोतलें बरामद की गई हैं. मौके पर पहुंचे योगेश ने बताया कि ड्रग विभाग की तरफ से उन्हें बताया गया था कि उनकी कम्पनी का नकली सेनिटाइजर आ रहा है. जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी कम्पनी का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि उनकी कम्पनी सेनिटाइजर बनाती ही नहीं. जिसके लाइसेंस पर ये फ़र्ज़ी काम कर रहा था. उनको भी मौके पर बुलवाया जिन्होंने पुष्टि की है कि वे ये नहीं बनाते. उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने इसके सैम्पल लिए है रिपोर्ट आने पर मामला दर्ज़ करवाया जायेगा.
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=Six8uCN0CZQ&t=1s
Aluminium scrap workplace guidelines Aluminium scrap wire processing Metal scrap processing efficiency
Dear website owner, I was genuinely impressed by the quality and depth of information available on your website. Your commitment to educating your audience is praiseworthy, and I believe that our mutual dedication to sustainability could lay the groundwork for a fruitful partnership in promoting the recycling of used car batteries Earn money from profitable disposal Tchau, and may your path be illuminated by the light of hope