सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अग्रवाल जन जागरण मंच द्वारा प्रधान रोहताश सिंगला के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्य्क्ष सज्जन सिंह नरवाना को राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष बनाने पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य कैलाश सिंगला, उप प्रधान कृष्ण गर्ग, जीवन गर्ग, सचिव दीपक सिंगला, कोषाध्यक्ष अर्जुन गोयल द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया और संस्था की ओर से बधाई दी गयी। संस्था के प्रधान रोहताश सिंगला ने कहा कि सज्जन सिंह को जो जिम्मेवारी कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गयी है, वह उसे बड़ी मजबूती और मेहनत से अच्छी तरह निभाएंगे। वहीं सज्जन सिंह नरवाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वो इस पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर रमेश गर्ग, अशोक गर्ग, नरेश, संदीप गर्ग, सतीश, राजेंदर, दयाकिशन, मनोज गर्ग आदि सदस्य उपसिथत थे।
Scrap metal recovery and reclamation Ferrous material community impact Iron and steel recycling plant
Ferrous material profit maximization, Iron recovery and reclamation, Metal reclaiming and utilization solutions
Aluminium scrap profiling Scrap aluminium purification Metal reclaiming and reprocessing
Metal market analysis services Ferrous material consumer outreach Iron scrap shredding
Ferrous material recovery rates, Iron scrap inspection services, Scrap metal logistics optimization