Safidon
अग्रवाल महिला वैश्य समाज ने मनाई बसंत पंचमी,महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण करके बसंत के गीत गाए

सफीदों, (महाबीर मित्तल)
अग्रवाल महिला वैश्य समाज सफीदों ईकाई के तत्वावधान में नगर की अग्रवाल धर्मशाला में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज की स्थानीय अध्यक्षा सरोज गोयल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महाराजा अग्रसैन प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के थीम के मुताबिक महिलाएं पीले वस्त्र धारण करके आईं। महिलाओं ने बसंत पंचमी के मंगल गीत गाए तथा गीतों के धूनों पर नृत्य किया। अपने संबोधन में अध्यक्ष सरोज गोयल ने कहा कि बसंत पंचमी सर्दियों के मौसम के अंत का और बसंत के आगमन का प्रतीक है तथा यह पर्व ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है क्योंकि मां सरस्वती कला, बुद्धि और ज्ञान की देवी हैं। वहीं बसंत का पीला रंग समृद्धि, प्रकाश, ऊर्जा और आशावाद का प्रतीक है।
उन्होंने बताया कि महिला अग्रवाल वैश्य समाज महिलाओं के उत्थान व स्वावलंबन एवं समाजसेवा में निरंतर लगा हुआ है। समाज के साथ महिलाएं निरंतर जुड़ रही हैं तथा महिलाओं को आपस में मिलने के लिए त्यौहारों में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान लोगों तक सहायता पहुंचाने में समाज की महिलाओं की विशेष भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज की महिला प्रदेश अध्यक्षा सुशीला सर्राफ का प्रयास है कि राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में वैश्य समाज की महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लें।