सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- अग्रवाल वैश्य वैलफेयर सोसाईटी द्वारा आदर्श बाल मन्दिर उच्च विद्यालय में गरीब बच्चों को चप्पल वितरित की गई। संस्था के प्रधान हरीश बंसल ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिन गरीब बच्चों के माता-पिता चप्पल भी नहीं खरीद सकतें, उनके लिए निश्शुल्क चप्पलें दी गईं। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टूटी चप्पलों के साथ स्कूल में न आये, इसी को देखते हुए स्कूल में चप्पल वितरित करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य वैलफेयर सोसायटी द्वारा जनसेवा के लिए रोटी बैंक भी चलाया जा रहा है और अन्य सामाजिक कार्य भी किये जा रहे हैं। प्राचार्य अनिल कुमार ने सोसायटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों की सेवा के लिए जो कदम उठाया है, वो काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि गरीबों की जितनी सेवा की जाये, वो कम है। इस अवसर पर सचिव प्रवीण मित्तल, कोषाध्यक्ष दीपक सिंगला, दीपक गर्ग, नरेश गर्ग, यतिन गर्ग आदि सदस्य मौजूद थे।
Industrial metal waste disposal Ferrous metal recycle yard Iron material reclamation
Ferrous metal reutilization, Iron recovery and recollection, Scrap metal utilization center
Copper scrap recycling procedures Copper scrap import regulations Metal scrap recovery services
Copper cable recycling regulations, Metal transport services, Copper recycling innovations