सत्यखबर,हिसार
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने हनुमान जयंती पर पूजा अर्चना करने के उपरांत कहा कि हनुमान जयंती को अग्रोहा धाम में साधे रूप से मनाई गई। जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा राष्ट्र व विश्व में सुख शांति के लिए कामना की गई। जिनका आशीर्वाद हमेशा ही देश वासियों पर बना हुआ है। बाबा हनुमान जी की भक्ति से बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं मगर सावधान रहना अति आवश्यक है।
बाबा हनुमान जी की भक्ति से बड़े से बड़ा संकट दूर होता है – बजरंग गर्ग
बाबा हनुमान जी की कृपा से देश में कोरोना वायरस पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। जबकि देश जीतेगा कोरोना हारेगा ऐसी मेरी बाबा हनुमान जी के चरणों में देश वासियों के लिए प्रार्थना है। सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे, अपने घरों में रहे और आपसी भाईचारा रखते हुए व एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि संकट कटे मिटे शो पीरा जो सिमरन हनुमंत बालवीरा सिर्फ बाबा हनुमान जी का सुमन करने से ही सभी प्रकार के दुख, दर्द, पीड़ा, रोग दूर हो जाते हैं। देश के नागरिकों को कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए घरों में ही बाबा हनुमान जी की सुमरन करना चाहिए। ताकि कोरोना वायरस से जल्दी ही देशवासियों को मुक्ति मिल सके।
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=5Y0DcxZzBs0
Aluminum scrap utilization Scrap aluminium emission reduction Recycling Sustainability
purchase lasuna without prescription – cost himcolin buy himcolin generic