पिल्लूखेड़ा, (संजय जिन्दल):
राजकीय उच्च विद्यालय सिवाहा में लेखन सुधार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के माध्यम से ओमप्रकाश सिवाच ने विद्यार्थियों के सिखाई सुधारने के बारे में तौर तरीकों समेत विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अच्छा व साफ सुथरा लिखने से अच्छी पढाई आती है तथा लेखन के अच्छे नम्बर मिलते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छा लेखन लिखने के बारे में संक्षेप से लिखकर समझाया। इस दौरान सरपंच वेदपाल भनवाला व मुख्यध्यापक शमशेर सिंह ने ओमप्रकाश सिवाच व उनकी टीम की काफी सराहना की और कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों को काफी कुछ सिखने को मिलता है। इस दौरान आनंद भनवाला, बबीता रानी, सुरेश रेढू, प्रदीप नैन, रमेश चंद्र, स्टाफ सदस्यों ने काफी सहयोग दिया।
Scrap metal reclamation services Ferrous yard safety Iron reuse facility
Ferrous material waste compaction, Iron scrap, Scrap metal recovery management
Scrap aluminium quality control Aluminium stamping scrap recycling Scrap metal insurance