सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – बीती रात अज्ञात चोरों ने दयानगर बस्ती के पास दयाराम मंदिर के साथ लगती चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने लोहे की राड से चारों दुकानों के शटर तोड़ दिए इसके बाद अज्ञात चोर दुकान में दाखिल हुए। अज्ञात चोरों ने दुकान में सामान को नही छेड़ा, बल्कि उन्होंने सीधा गल्ले में रखी नगदी उड़ाई। चारों दुकानों से अज्ञात चोरों ने सिर्फ गल्ले में रखी कुछेक नगदी पर ही हाथ साफ किया। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बीती रात सौरभ मैडिकल स्टोर, सुरेश करियाणा स्टोर के अलावा एक लोहे के सामान की और एक लकड़ी के सामान की दुकान पर हाथ साफ किया।
चारों दुकानों से अज्ञात चोरों ने गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ किया। दुकानदारों ने बताया कि अज्ञात चोरों ने ज्यादा नुकसान नही किया, बल्कि उन्होंने चारों दुकानों के गल्ले में रखी करीब 4 हजार रुपए की राशि उड़ा ली। चार दुकानों के शटर और ताले टूटने की घटना से आसपास के दुकानदारा और कालोनीवासी दहशत में हैं। उनका कहना है कि पुलिस को चाहिए कि वह रात को गश्त बढ़ाएं। लोगों ने बताया कि अज्ञात चोर एक-एक रात में चार-चार दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं।
50 कदम दूर ही चौंकीदार की डयूटी
आपको बतां दें कि अज्ञात चोरों ने बीती रात जहां पर चार दुकानों के ताले और शटर तोड़े उससे 50 कदम दूर पर स्थित भगत सिंह चौंक पर चौंकीदार की डयूटी तैनात हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अज्ञात चोर रात तो चार-चार दुकानों के ताले तोडक़र फरार हो गए और इस घटना का किसी भी पता तक नही लगा। यही नही इसके अलावा कुछ मीटर की दूरी पर तो तरावड़ी थाना ही स्थित हैं, लेकिन फिर भी अज्ञात चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि थाने के पास स्थित ऐरिया में ही चार-चार दुकानों के ताले तोड़ दिए।
Your knowledge and expertise on various topics never ceases to amaze me I always learn something new with each post
Aluminum scrap products Aluminium scrap processing efficiency Metal scrap logistics