Haryana
अधिकारियों को निर्देश देकर निपटाई विधायक ने समस्याएं
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने अपने आवास पर खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। विधायक कबीरपंथी ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन करके समस्याओं के निपटाने के निर्देश दिए। खुले दरबार में कई लोगों ने विधायक से मिलकर अपनी समस्याएं हल करवाई। इस दौरान निगरानी कमेटी के संयोजक रूपिंद्र […]
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने अपने आवास पर खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। विधायक कबीरपंथी ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन करके समस्याओं के निपटाने के निर्देश दिए। खुले दरबार में कई लोगों ने विधायक से मिलकर अपनी समस्याएं हल करवाई।
इस दौरान निगरानी कमेटी के संयोजक रूपिंद्र मिश्रा के अलावा नगरपालिका के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को समस्या के निदान के बारे में कहा। इस दौरान उन्होंने 14 से भी ज्यादा समस्याओं का निपटारा किया। बातचीत करते हुए विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि भाजपा आम लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
जितना विकास भाजपा के कार्यकाल में हो रहा है। उतना विकास आज तक नही हुआ। विधायक कबीरपंथी ने कहा कि हल्के में जिसे भी कोई समस्या हो तो वह उनके आकर मिल सकता हैं। लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर कष्ट निवारण समिति के सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कामरा, निगरानी कमेटी के संयोजक रूपिंद्र मिश्रा, रणजीत भारद्वाज, राजबीर कबीरपंथी, निजी सहायक सचिव चाहत अरोड़ा एवं राकेश समेत कई लोग मौजूद रहे।