Haryana
अधिकार दिलाने में सहायक साबित होगी, जींद की गरीब अधिकार रैली – रामपाल उझाना
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में 11 नवंबर को जींद में की जाने वाली गरीब अधिकार रैली उन्हें अपने अधिकार दिलाने में सहायक साबित होगी। यह बात नरवाना हल्के के जोन प्रभारी व युवा कांग्रेस नेता रामपाल उझाना ने गांव उझाना, बेलरखा, मोहलखेड़ा, सुरजाखेड़ा, अम्बरसर, […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में 11 नवंबर को जींद में की जाने वाली गरीब अधिकार रैली उन्हें अपने अधिकार दिलाने में सहायक साबित होगी। यह बात नरवाना हल्के के जोन प्रभारी व युवा कांग्रेस नेता रामपाल उझाना ने गांव उझाना, बेलरखा, मोहलखेड़ा, सुरजाखेड़ा, अम्बरसर, नेपेवाला आदि आधा दर्जन गांव में लोगों को रैली का निमंत्रण देते हुए कही।
रामपाल उझाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों के हित साथ लेकर चलती है। लोग भाजपा की जुमलेबाज बातों से तंग आ चुके हैं, जिन्हें अब कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने की उत्सुकता बनी हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जींद में की जाने वाली गरीब अधिकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने लोकप्रिय नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को ताकत दें। दौरे के दौरान उनके साथ जयपाल गोयत, धौला नैन, सुरेंद्र मोर, राजू प्रजापत आदि युवा कार्यकर्ता साथ रहे।