Assandh
अनिल कुमार लाइनमैन के सस्पेंशन व बर्खास्तगी के विरोध में पन्द्रहवें दिन भी धरना जारी
असंध , रोहताश वर्मा ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपने कर्मचारी अनिल कुमार लाइनमैन के सस्पेंशन व बर्खास्तगी के विरोध में पन्द्रहवें दिन भी धरना जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सत्यपाल सिंह ने की व संचालन सुरेश कुमार ने किया। धरने को संबोधित करते […]
असंध , रोहताश वर्मा
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपने कर्मचारी अनिल कुमार लाइनमैन के सस्पेंशन व बर्खास्तगी के विरोध में पन्द्रहवें दिन भी धरना जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता यूनिट प्रधान सत्यपाल सिंह ने की व संचालन सुरेश कुमार ने किया। धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कर्मचारी नेता राधेश्याम शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को मानने की बजाय लाठी गोली का सहारा ले रही है। एस्मा जैसे काले कानून का इस्तेमाल करके डराने की कोशिश में है लेकिन कर्मचारी इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कर्मचारी भाजपा को सबक सिखाएंगे। उन्होंने18 सितंबर को एम्मा के खिलाफ जेल भरो आंदोलन में बढ चढ कर हिस्सेदारी करने की अपील की।उन्होंने तुरंत कर्मचारियों नेताओ पर बनाए गए मुकदमे वापिस की मांग की। प्रधान शिवनारायण शर्मा ने बताया अनिल कुमार को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक कर्मचारियों की सभी मांगों का समाधान नहीं होता है तब तक कर्मचारियों का धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एक्सइन समय रहते कर्मचारियों की जायज मांगों को नहीं मानते तो आन्दोलन को तेज कर दिया जाएगा जिसके पूर्ण जिम्मेदार एक्सइन होंगे। इसके अलावा अजमेर सिंह, कपिल शर्मा,नरेंद्र पहल, राकेश राहड़ा, चन्द्रभान पोपड़ा,यादविंदर,सुरेश कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, बलकार सिंह,जयपाल सिंह,उदय सिंह, चांद राम, राजेंद्र शर्मा, कृष्ण ललैन, सतपाल सिंह, सुमित कुमार,सब डिवीजन सचिव राजेश, रमेश सालवन, कृष्ण पाई, आदि ने संबोधित किया।