सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – अपराध जांच शाखा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गश्त के दौरान मिली मुखबिर खास सूचना पर एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया हैं। पुलिस नें आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस जांच अधिकारी सुदंर ने बताया कि उनकी टीम बामीखेड़ा चौक पर गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि बामनीखेड़ा अड्डे पर एक युवक अवैध हथियार सहित मौजूद है और कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई तो एक युवक पुलिस को देख तेज गति से चलने लगा। शक होने पर उक्त युवक को काबू किया गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम सुरजीत निवासी संगम विहार साउथ दिल्ली बताया। तलाशी के दौरान आरोपी युवक से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Aluminium waste processing Aluminium scrap logistics management Scrap metal collection and recycling
Metal waste reclamation and recycling Ferrous metal recycling innovations Iron waste repurposing facility
Ferrous material inventory control, Iron scrap, Metal reclaiming and salvage