सत्यखबर गुरुग्राम (दीपा राणा) – सेक्टर-9 कॉलेज में अब विदेशी यूनिवर्सिटी से भी कोर्स कर सकते है। इसके लिए कॉलेज में ही लैब खोली गई है। जिसमें ऑनलाइन कोर्स कर सकते है। इसके लिए विद्यार्थी किसीभी महाविद्यालय का स्टूडेंट होना चाहिए।
गुरुग्राम के सरकारी कॉलेज में अब विदेशी यूनिवर्सिटी से भी कोर्स करना आसान हो जायेगा इसके लिए कॉलेज की तरफ से पहली बार हरियाणा में इस तरह की शुरुवात की गई है। इसके लिए गुरुग्राम सेक्टर 9 कॉलेज में दो लैब बनाई गई है। जहां ऑनलाइन इन कोर्स को कर सकते है। इन सभी कोर्स की अवधि कम रहेगी। वही इसमें सर्टिफिकेट लेने के लिए फीस भरनी होगी। यदि कोर्स की जानाकारी लेना चाहते है तो वो मुफ्त कर सकते है। इसके अलावा इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाया गया है। जिसके लिए लैब सभी उपकरण मौजूद है। वही उन विद्यार्थियों के लिए ये कोर्स काफी लाभदायक है जो विदेश में अपना खर्चा वहन नहीं कर सकते औऱ उन्हे ये कोर्स भी करना है तो उसी कड़ी में ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी से भी कोर्स कर पायेंगे।
वही इन कोर्सों के लिए ऐसे छात्र छात्राओं के लिए फीस का इंतजाम भी कॉलेज की तरफ से किया जा रहा है। जो इस फिस को भी एफोर्ड नहीं कर पायेंगे। इसके लिए कॉलेज सीएसआर के तहत कंपनियों और एनजीओ से इन कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी को भूगतान करायेंगे। दोनों लैब को शुरू कर दिया गया है। जिसमें कोई भी कॉलेज का विद्यार्थी एडमीशन ले सकता है। इसके लिए कॉलेज की तरफ से पूरी तैयारी की गई है वही इस लैब में एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे।
Metal scrap recovery depot Ferrous material waste transportation Iron recycling plant
Ferrous material alloying, Iron recycle yard, Scrap metal recycling methodologies
Aluminium scrap risk management Scrap aluminum reprocessing Industrial scrap metal buyers
cheap lasuna pill – order diarex online cheap cheap himcolin online