लोक डाउन के दौरान अब खुलेंगे मांस की दुकानें
हरियाणा सरकार ने अंडे और चिकन की दुकानें खोलने की मंजूरी
चिकन को बताया सस्ता प्रोटीन
मंगलवार को सरकार ने जारी किया आदेश
सत्यख़बर ,चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने लोक डाउन के दौरान चिकन अंडे और मछली के मांस की दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी है सरकार ने जारी अपने आदेश में कहा कि इस प्रकार की दुकाने आवश्यकता वस्तु में आती हैं इसलिए इन दुकानों का खोला जाना जरूरी है। सरकार ने स्थानीय उपायुक्तों को इस प्रकार के दुकानदारों को तुरंत प्रभाव से दुकानें खोलने की मंजूरी देने के आदेश जारी किए हैं।
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से हरियाणा का पोल्ट्री उद्योग मंदी की मार सह रहा था और वही लोक डाउन के दौरान इन सब दुकानों को बंद कर दिया गया था तो ऐसे में पोल्ट्री एसोसिएशन ने सरकार से इन दुकानों को खोलने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं। ब्यूरो रिपोर्ट सत्य खबर
Aluminium alloy separation Aluminium recycling chain management Scrap metal recovery and trading