सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – चौटाला परिवार और बादल परिवार के पारिवारिक रिश्ते बड़े गहरे हैं। जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो सबसे पहले निमंत्रण दोनों परिवारों में साझा होता है। वैसे ही अब अभय चौटाला अपने बेटे की सगाई का सबसे पहला निमंत्रण भी बादल परिवार को देने गए।
अभय सिंह चौटाला ने पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव बादल पहुंचकर प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की और निमंत्रण भी दिया। बता दें कि 18 जुलाई को अर्जुन सिंह और यमुनानगर के पूर्व विधायक व खनन कारोबारी दिलबाग सिंह की इकलौती बेटी जैसमीन कौर के बीच सगाई होगी।
अभय चौटाला के दो बेटे हैं – करण और अर्जुन। अर्जुन छोटे बेटे हैं। उन्होंने शिमला के बिशप काटन स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है, जबकि जैसमीन विदेश में पढ़ी हैं और एमबीबीएस हैं। दिलबाग सिंह व अभय सिंह के बीच राजनीतिक रिश्ते बड़े अच्छे हैं। वहीं जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने पोते की सगाई में शामिल होने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से चार हफ्ते की पैरोल मांगी है। चौटाला की पैरोल अर्जी पर 16 जुलाई को सुनवाई होनी है।
Metal sorting Ferrous metal scrap Iron reclamation plant
Ferrous metal reclaiming services, Iron disposal solutions, Metal waste reclamation facility
Scrap aluminium reclamation Aluminium scrap anodizing Metal separation services