सत्यखबर, दिल्ली
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वार्ता और मौजूदा हालात की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दावा किया कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो सकता है. लेकिन ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने इसे हटा दिया और बाद में एक सफाई पेश की.
बता दे की पीएम मोदी के साथ बैठक की एक वीडियो साझा करते हुए पेमा खांडू ने लिखा, ‘लॉकडाउन 15 अप्रैल को पूरा हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होगा कि लोग सड़कों पर घूमने के लिए आजाद होंगे. कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए हर किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग इससे लड़ने के ही उपाय हैं’.
बता दे की इसके बाद खांडू ने यह ट्वीट हटा दिया और फिर स्पष्टीकरण लिखा. खांडू ने कहा- लॉकडाउन की समयावधि के मद्देनजर किया गया ट्वीट एक अधिकारी द्वारा किया गया जिसकी हिन्दी की समझ सीमित है ऐसे में उस ट्वीट को हटा दिया गया.
https://www.youtube.com/watch?v=F1qPuRWK7xU
Aluminium scrap reselling Aluminium recycling market growth Scrap metal retrieval
Metal reclamation and recovery center Ferrous metal recycling market Iron reclamation depot
Ferrous metal exchange, Iron and steel scrapping and reprocessing, Industrial metal salvage