सत्यखबर महेंद्रगढ़ (राधेश्याम) – खंड शिक्षा अधिकारी ने निजी विद्यालयों का अवकाश घोषित होने के बावजूद भी स्कूल खुले होने पर औचक निरीक्षण कर उन्हें दिया कारण बताओ नोटिस। कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कौशिक ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं शिक्षा विभाग के महानिदेशक के आदेश पर निजी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टैगोर स्कूल, डीएवी स्कूल सहित चार स्कूल खुले मिले। जिस पर उन्हें मौके पर ही कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। बीईओ आरपी कौशिक ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश के दौरान कुछ निजी स्कूलों द्वारा आदेशों की अवहेलना की गई थी।
जिसकी शिकायत लगातार सीएम विंडो, उपायुक्त और एसडीएम के पा