सत्य ख़बर कुरुक्षेत्र (ब्यूरों) – पुलिस ने करीब 1100 ने अवैध शराब की पेटियों से भरा एक कैंटर काबू किया है, और साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अंबाला की ओर से अवैध शराब से भरा एक कैंटर पिहोवा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएचओ बलदेव सिंह ने एएसआई पूर्णचंद एवं हवलदार सीताराम के नेतृत्व में टीम का गठन कर अंबाला हिसार रोड पर स्थित एडी फिलिंग स्टेशन पर भेजा।
थाना प्रभारी बलदेव सिंह का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर कैंटर व चालक को काबू किया है। कैंटर में अवैध देशी शराब की करीब 1100 पेटियां थी, जिनका कोई कागजात चालक नहीं दिखा सका। अभी शराब को लेकर जांच की जा रही है जबकि आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
जहां पर टीम में शराब से भरे टैंकर को काबू किया तथा चालक से शराब से संबंधित कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर सका और न ही चालक के पास कैंटर के कागज थे और न ही लाइसेंस था। उन्होंने बताया कि कैंटर चालक ने अपना नाम चरणजीत सिंह वासी हाजीपुर पंजाब बताया है
Scrap metal recycling plant Ferrous metal buyers Iron scrap drop-off
Ferrous material waste recovery and sorting, Iron scrap cutting, Scrap metal reprocessing
Aluminium scrap value recovery Scrap aluminium treatment Metal waste disassembling