सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 12.07.19 को सी.आई.ए स्टाफ होडल की टीम प्रधान सिपाही राकेश व सिपाही रिन्कु गश्त पडताल के लिये टोल टैक्स के.एम.पी रोड के नजदीक मौजूद थें कि मुखबर खास ने मुलाकी होकर सूचना दी कि एक गाडी में अवैध षराब भरी हुई है। जो सोहना की तरफ से आ रही है। के.एम.पी टोल से गुजरेंगी।
जिस पर उक्त टीम ने टोल प्लाजा पर नाका बन्दी षुरू की गई। इतनी देर मे एक गाडी सोहना की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जो टोल पर पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडकर भागने का प्रयास करने लगा। चालक को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अमित पुत्र धर्मपाल निवासी धर्म विहार बहादूरगढ बतलाया आरोपी की गाडी को चैक किया तो उसमे डिग्गी व पिछली सीट से 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने गाडी व अवैध शराब को कब्जा मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सदर पलवल मे एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
Scrap metal profit margins Ferrous waste baling Iron recycling plant
Ferrous scrap quality control, Iron and steel reuse, Metal commodity trading
Aluminium reclaiming technology Aluminium scrap sorting methods Metal reclamation and recovery facility