सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – हरियाणा के असंध में ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है…उनको 30 हजार रुपए प्रति एकड मुआवजा और 500 रुपये प्रति एकड़ बोनस दिया जाए…सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है और किसान बर्बाद हो चुका है….ये बात बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा ने दरबारा कॉलोनी मं स्थित बसपा कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही
राणा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही दे रही है….जिस कारण किसानों को आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है….अगर सरकार ने जल्द ही गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा नही दिया तो बसपा आन्दोलन करने पर मजबूर होगी….
फिलहाल देखना होगा कि बसपा के उप प्रदेशाध्यक्ष का सरकार पर कितना असर होता है…और सरकार कब तक किसानों की फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजा देती है…ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा..
Aluminum scrap logistical support Aluminum recycling experts Metal waste reutilization