सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – एसडीएम अनुराग ढालिया ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय परिसर तथा तहसील कार्यालय में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाईजेशन करवाई। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ व लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस बीमारी से किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी और बचाव ही इसका ईलाज है। वे भीड़-भाड़ से बचे और ऐसी जगहों पर दूसरे व्यक्ति से कम से कम 3 फुट की दूरी अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि अफवाओं पर ज्यादा ध्यान ना दें, फिर भी यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दें, तो उसकी सूचना स्थानीय नागरिक अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अवश्य दें ताकि ऐसे व्यक्ति की जांच की जा सके और संक्रमण की पुष्टि की जा सके।
उन्होंने कहा कि वैसे तो अभी तक इस बीमारी से ग्रस्त कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है, लेकिन पूरी दुनिया में फैल चूकी इस कोरोना वायरस नामक महामारी को देखते हुए इससे सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उपमंडल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। लेकिन नागरिकों की ओर से भी सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर उसकी सूचना जिला अस्पताल के हैल्प लाईन नम्बर 108 पर या ट्रॉमा सेंन्टर के नम्बर 0184- 40099 पर अवश्य दें ताकि ऐसे व्यक्ति को आईसोलेट करके उसकी जांच की जा सके।
Scrap aluminum for aerospace and transportation Aluminium scrap demand analysis Scrap metal reprocessing and recovery
Recycling process optimization Ferrous material facility inspections Iron scrap recovery depot
Ferrous metal buyers, Iron scrap reclamation and reuse, Scrap metal repurposing
qiyezp.com
총각인 Shen Wen은 평소처럼 문학과 역사 박물관에 갈 것입니다.
qiyezp.com
결국 황하의 물은 맑아요 이것이 Li Chaowen이 말한 것이 사실이라는 의미가 아닙니까!