सत्य खबर असंध (रोहताश वर्मा) :- पूरी दुनिया समेत कोरोना वायरस ने भारत में में कोहराम मचाया हुआ है…और सभी राज्यों क सरकारों ने इसको महामारी घोषित किया हुआ है…जिसके चलते हरियाणा सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है…वहीं असंध मे कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया
सामान्य अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयपाल चहल ने बताया कि गांव डेरा गुजराखिया का रहने वाला है…संदिग्ध को करनाल कल्पना चावला में मैडिकल कॉलेज मे रेफर किया गया है…वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयपाल चहल ने क्या कहा जरा सुनिए
Aluminium scrap grade analysis Scrap aluminium resource conservation Metal waste sorting center