सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
असम में ड्यूटी पर तैनात एक आईआरबी के जवान की हृदयघात होने से निधन हो गया। उनके शव को पूरे आत्म-सम्मान के साथ पैतृक गांव अमगरढ़ लाया गया। जहां भौंडसी से आये आइआरबी के जवानों ने सलामी दी। इस मौके पर सदर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने जवान के शव पर पुष्प चक्र अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। गांव अमरगढ़ निवासी 36 विरेन्द्र कुमार 2004 में इण्डिन रिजर्व बटालियन में भर्ती हुआ था। उसकी ड्यूटी विभिन्न जगहों पर रही। लेकिन अब असम में विवाद के मद्देनजर आईआरबी की दो कंपनियों को 2 महीने के लिए तैनात किया हुआ था। उसमें विरेन्द्र कुमार भी शामिल था। ई हैड कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार जब असम में ड्यूटी पर तैनात था, तो अचानक उसको हृदयघात हो गया और वह नीचे गिर पड़ा। जब तक बटालियन के जवान अस्पताल लेकर जाते, तब तक वह दम तोड़ चुका था। विरेन्द्र कुमार के चाचा के लड़के संदीप ने बताया कि दूसरी बटालियन की 27 सितम्बर की वापिसी थी और उसके साथ ही विरेन्द्र को वापिस लौटना था। लेकिन इससे पहले उसके साथ यह हादसा हो गया। जवान विरेन्द्र कुमार को उसके बड़े ने मुखाग्रि दी। पिता जियालाल ने बताया कि उसका लड़का विरेन्द्र कुमार बड़ा ही नेकदिल और शरीफ था। जब भी गांव आता, तो सभी से मिलता रहता था।
Scrap metal analysis Ferrous metal waste reduction Iron reclaiming services
Ferrous material market analysis, Iron waste reclamation and recycling, Scrap metal reclamation yard
Aluminium scrap resource optimization Aluminium recycling feasibility study Efficient metal scrap handling
Metal reclamation and regeneration Ferrous material landfill diversion Iron recovery depot
Ferrous material recycling environmental initiatives, Iron processing, Metal waste reduction strategies