सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंटक हरियाणा के राज्य प्रधान सज्जन सिंह नरवाना अहमद पटेल को दिल्ली स्थित उसके निवास स्थान पर मिले और उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर गुलदस्ता भेंट किया और बधाई दी। सज्जन सिंह ने कहा कि अहमद पटेल का कांग्रेस कमेटी में एक विशेष स्थान है। इसीलिए तो वे फिर से एआईसीसी के कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। कोषाध्यक्ष अहमद पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ही नहीं, बल्कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के विश्वासपात्र व्यक्तियों में गिने जाते हैं। अपनी इन काबिलियत के कारण ही इसीलिए तो उन्हें पार्टी में अहम पद कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि वे आर्थिक आधार पर भी पार्टी की मजबूती को बरकरार बनाए रखें। उन्होंने बताया कि कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने उन्हें निकट भविष्य में नरवाना पहुंचने का आश्वासन भी दिया।
Scrap metal reprocessing facility Ferrous material innovation Iron scrap collection
Ferrous material emergency preparedness, Iron scrap reprocessing facility, Metal waste recycle yard
Aluminum scrap recycling regulations Scrap aluminium repurposing techniques Metal scrap recovery and reuse
lasuna over the counter – buy lasuna sale himcolin cost