सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य के पद पर कार्यरत एवं हनुमान नगर निवासी रामकुमार सहारण के सेवानिवृत्ति पर 36 वर्ष 11 महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्ति पर स्टाफ सदस्यों द्वारा फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया। मंच संचालक बलबीर सिंह ने बताया कि रामकुमार सहारण ने इसी संस्थान में वर्ष 1981 में नौकरी ज्वाइन की थी और सेवानिवृत्ति भी इसी संस्थान से हुई है। उन्होंने कहा कि प्राचार्य रामकुमार सहारण का कार्यकाल बेहद सादगी पूर्ण, ईमानदारी और कत्र्तव्यनिष्ठा से गुजरा है। उनके रिटायर्ड होने से कमी तो जरूर खलेगी, लेकिन उनके द्वारा संस्थान के प्रति कार्य हमेशा याद रहेंगे। रामकुमार सहारण ने कहा कि यह तो प्रकृति का नियम है, कि जो नौकरी ग्रहण करता है, तो उसको रिटायर्ड भी होना पड़ता है। लेकिन उनको इस संस्थान के कर्मचारियों द्वारा जो प्यार-सम्मान दिया गया है, वो कभी भी नहीं भुला सकते। प्राचार्य रामकुमार सहारण की सेवानिवृत्ति के अवसर पर संस्थान में कर्मचारियों व विद्यार्थियों द्वारा 500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर ओमपाल, मियां सिंह, बलबीर, नसीबदीन, सन्नी, परमजीत धारीवाल, अजय गुप्ता, आशा कुमारी आदि स्टाफ मौजूद था।
Aluminium scrap segmentation Aluminium alloy salvage yard Scrap metal salvage services