सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आईटीआई अनुदेशकों ने विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को नियमित भर्ती में कार्यरत अनुदेशकों के पदों को भरा मानते हुए भर्ती करने के लिए ज्ञापन सौंपा। अनुदेशकों ने कहा कि वो पूरे सही तरीके से विभाग में भर्ती हुए हैं, वो 8 साल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्कील इंडिया कार्यक्रम को निरंतर साकार करते आ रहे हैं। सरकार ने उनके खिलाफ नियमित भर्ती निकाली हुई है, जो 1500 परिवारों का चूल्हा बुुझाने का कार्य करने का रही है। उन्होंने विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा से मांग की है कि आइटीआइ अनुदेशकों के परिवार की ओर देखते हुए उनको ही नियमित किया जाये, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। वहीं विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि अनुदेशकों की मांगों की तरफ ध्यान दिया जायेगा, वो उनकी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखकर इसका समाधान करवाने की कोशिश करेंगे।
Types of aluminum scrap Scrap aluminium purification Metal waste reprocessing center