Haryana
आग से जली लाखों की पराली
सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – धान की पराली को जलाने के विरोध मे सरकारी अभियान के प्रति समर्पित उपमण्डल सफीदों के गांव बहादुरगढ के एक डेरे पर स्टाक की गई धान की पराली मे अज्ञात कारण से दीवाली की रात मे आग लग गई जिसमे आधी से ज्यादा पराली जलकर खाक हो गई। […]
सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – धान की पराली को जलाने के विरोध मे सरकारी अभियान के प्रति समर्पित उपमण्डल सफीदों के गांव बहादुरगढ के एक डेरे पर स्टाक की गई धान की पराली मे अज्ञात कारण से दीवाली की रात मे आग लग गई जिसमे आधी से ज्यादा पराली जलकर खाक हो गई। आग व धुएं की आहट से डेरे पर सो रहे लोग जागे जिन्होने गांव मे इसकी सूचना दी तो लोगों ने मौके पर पहुंचकर बहुत मुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन इसमे किसान भूपसिंह की लाखों की पराली जल गई।
गांव के सरपंच सुशीलकुमार ने बताया कि धान की पराल को जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया गया था लेकिन ऐसे मे पराली मे आग की सूचना पर वह भी चौंके और मौके पर गए तो पता चला कि भूपसिंह के पराली के स्टाक मे किसी कारणवश आग लगी थी।