सत्यखबर,नई दिल्ली, ब्युरो रिपोर्ट
देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे….पीएम मोदी आज शाम को 8 बजे राष्ट्र को संबोधन देंगे…इससे पहले 19 मार्च को पीएम ने देश को संबोधित किया था और जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था…देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 500 के पार हो चुकी है और अबतक 10 मौत हो गई हैं…ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है, कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है.
Scrap Copper grades Copper scrap community engagement Scrap metal end markets
Copper cable scrap export permit, Scrap metal utili, Scrap Copper processing