सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – समाजसेवी तरूण बसंल ने कहा कि दीपावली त्यौहार हम सभी हिंदूओं का त्यौहार हैं। दीपावली पर्व के अवसर पर हर घर में लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ खुशियां मनाई जाती हैं, लेकिन कुछ गरीब परिवार एवं झुगगी झोपडिय़ों में रहने वाले लोग दीपावली के दिन खुशियां नही मना पाते। ऐसे में हमें चाहिए कि दीपावली पर्व के अवसर पर हमें झुगगी झोपडिय़ों में रहने वाले एवं जरूरमंद लोगों की मदद करें। उनके साथ दीपावली का पर्व मनाते हुए उनका सहयोग करें। समाजसेवी तरूण बंसल ग्रीन पार्क में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ग्रीन पार्क में बातचीत के दौरान तरूण बंसल ने कहा कि दीपावली पर हर घर में आतिशबाजी पर हजारों रुपए खर्च होते हैं, जोकि व्यर्थ हैं, लेकिन हमें अबकी बार ऐसा न करके आतिशबाजी पर खर्च होने वाली राशि किसी जरूरतमंद की मदद में लगाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
Aluminium recycling market growth Scrap aluminum reprocessing Scrap metal recycling services