सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एक ओर जहां विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते हर कोई लॉकडाउन में अपने-अपने घरों में हैं। वहीं दूसरी ओर आदर्श जाट महासभा व फूल सिंह बनवाला का परिवार एक प्रेरणा स्त्रोत मिसाल बनकर आगे आए हैं। आदर्श जाट महासभा व फुल सिंह बनवाला परिवार ने संयुक्त रूप से प्रेम नगर स्थित बनवाला भवन में निश्शुल्क मास्क वितरण एवं सैनिटाइजर वितरण एवं कोरोना जागरूकता केंद्र खोल दिया है। इस केंद्र के जरिए आदर्श जाट महासभा द्वारा संयुक्त रूप से निश्शुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। वहीं अब इस अभियान में आस-पड़ोस की महिलाओं ने भी अपने-अपने घरों में मास्क बनाकर आदर्श जाट महासभा को देने का निर्णय लिया है, ताकि इनका निश्शुल्क वितरण किया जा सके व इस महामारी से बचा जा सके। आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत बनवाला ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क नहीं मिल रहें हैं, तो उन्होंने निश्शुल्क मास्क वितरण की ठानी।
Scrap aluminium repurposing solutions Aluminium scrap waste elimination Metal reclaiming yard center services