Assandh
आदर्श पब्लिक स्कूल में जेसीआई असंध सिटी कार्यक्रम का आयोजन
सत्यखबर असंध ( रोहताश मोहन ) – आदर्श पब्लिक स्कूल में जेसीआई असंध सिटी कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान अनिल बंसल ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई दिल्ली रोहणी मे आयोजित कार्यक्रम में जेसीआई असंध सिटी द्वारा 10 अवार्ड जीते गए। जिसमे बेस्ट लौंग का अवार्ड, सबसे ज्यादा […]
सत्यखबर असंध ( रोहताश मोहन ) – आदर्श पब्लिक स्कूल में जेसीआई असंध सिटी कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान अनिल बंसल ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई दिल्ली रोहणी मे आयोजित कार्यक्रम में जेसीआई असंध सिटी द्वारा 10 अवार्ड जीते गए। जिसमे बेस्ट लौंग का अवार्ड, सबसे ज्यादा काम का अवार्ड, सबसे ज्यादा न्यू मेम्बर का अवार्ड जीत कर असंध शहर का नाम रोशन किया है।
न्यू प्रधान 2019 सन्नी राणा ने कहा कि जेसीआई असंध सिटी देश हित मे सामाजिक कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा अवार्ड जीतने में सभी जेसीआई मेम्बर का योगदान रहा है। हमारा लक्ष्य जेसीआई असंध सिटी को देश मे नंबर वन बनाना है। इस अवसर पर जेसी लाभ सिंह राणा, जेसी राजेश गर्ग, जेसी अमित सिंगला, जेसी सुनील व रजत गर्ग, जेसी योगेश कंसल आदि सदस्य उपस्थित रहे।