सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – आदर्श बाल मंदिर स्कूल में कन्या भारती द्वारा मातृ-पुत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कन्या भारती की प्रमुख आशिमा ने बताया कि मातृ-पुत्री सम्मेलन करने का उद्देश्य माँ-बेटी के रिश्ते को मजबूत करना और बेटियों की समस्याओं को दूर करने में उनकी भूमिका को विशेष बनाने हेतु जागृत करना है।
कार्यक्रम में माँ व बेटी के बीच प्रश्नोतरी करवाई गई, जिसमें माँ उनके बारे में कितना जानती हैं। बेटियों से माँ के बारे में जानकारियां सांझा की गई। छात्राओं की माताओं ने कार्यक्रम को बहुत अच्छा बताया तथा कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, ताकि अभिभावक आज के युग के साथ चल सकें।
प्राचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों व उनके परिवार में भी आत्मीयता और स्नेह का भाव जागृत करना है। इस अवसर पर दीपक सिंगला, रंजना, दयावंती, सुमन, मीना, अनु शर्मा, मोनिका आदि उपस्थित रहे।
Metal waste disposal yard Ferrous scrap reclamation solutions Iron scraps reprocessing
Ferrous material recycling planning, Iron scrap refining services, Metal waste recuperation
High-quality aluminium scrap Aluminium recycling technologies Scrap metal management solutions