सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आम आदमी पार्टी की एक बैठक पार्टी कार्यालय में हल्काध्यक्ष उपेन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ लेवल पर कार्यकत्र्ताओं को काम करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गए। लोकसभा सिरसा प्रभारी सुशील सिंह व संगठन मंत्री कल्याण सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं के खिलाफ ओछे हथकंडे अपना रही है और बेकसूर युवाओं पर झूठे केस बनाकर उनको हिरासत मेें ले रही है। जिसे पार्टी कतई सहन नहीं करेगी। बैठक में सर्वसम्मति से अनिल श्योकंद को हल्का सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई
सुशील सिंह ने कहा कि अनिल श्योकंद पार्टी के पुराने कार्यकत्र्ता हैं और उनके कार्यों को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है और इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर महेन्द्र गर्ग, उपेन्द्र गर्ग, प्रवीण गोयल, अनिल गुप्ता, अजित सुरजाखेड़ा, राजीव बांगरू, मनफूल फौजी, रामस्वरूप धरौदी ने खुशी व्यक्त की।
Aluminium scrap theft prevention Clean aluminium scrap Metal waste inventory control