गांव में शराब ठेका खोला गया तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन
ठेके के कारण गांव में कई बार हो चुके है झगड़े
सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा में सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए आबाकारी नीति को लेकर नए नियम और कानून बनाए थे। जिसके तहत सरकार ने अपने-अपने गांव में शराब का ठेका ना खुलवाने की इच्छुक पंचायतों से सरकार ने आवेदन मांगे थे। औऱ आवेदन देने पर गावं में ठएका ना खुलवाने की बात कही थी। लेकिन सरकार के ये दावे जींद के गांव लुदाना में आकर हवा-हवाई हो गए हैं।
बता दें कि जींद के गांव लुदाना के युवाओं ने डीसी डॉ आदित्य दहिया को ज्ञापन सौंपकर गांव में शराब ठएका ना खोले जाने की मांग की है। युवाओं का कहना है कि शराब ठेका खोले जाने को लेकर ग्राम सभा में सभी नोरम पूरे किए गए थे इसके बावजूद गांव में शराब ठेका खोला जा रहा है। ऐसे में गांव का माहौल खराब होने का भय है।
डीसी को सौंपे ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि शराब ठेका बंद करवाने की खातिर सरकार द्वारा निर्धारित ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव पास करने का कोरम पूरा करने के बाद भी लूदाना गांव में शराब ठेका खोला जा रहा है। पूरा गांव शराब ठेका खोले जाने के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अगर गांव में शराब ठेका खोला गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे।
शराब ठेका के कारण गांव में कई बार झगड़े हो चुके हैं जिसमें कई लोगों को चोटें भी आई थी। गांव में शराब ठेका खुलता है तो दिन भर या शराबियों का जमावड़ा रहेगा इसके कारण महिलाओं और छात्राओं का यहां से गुजरना दूभर होगा। वहीं जब इन लोगों को रोकने का प्रयास किया जाता है तो वो झगड़े पर उतर आते हैं। गांव में अगर शराब ठेका खोला जाता है तो इसका दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ेगा उन्होंने मांग की है कि गांव में शराब ठेका किसी भी सूरत में नहीं खोला जाए।
Aluminium scrap trading market Aluminum recycling plant operations Metal waste reprocessing yard
Metal reclamation and repurposing Ferrous material customer relations Iron reuse
Ferrous metal recovery plant, Iron recycling depot, Metal waste removal