सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आम आदमी पार्टी हलका सफीदों की टीम ने उपमंडल के सिंघुपरा, बहादुरपुर व खरकड़ा गांवों में घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार किया। गांवों में जाकर टीम ने पार्टी की नीतियों के साथ-साथ दिल्ली की केजरीवाल सरकार के द्वारा किए गए जनहित में किए गए कार्यों के बारे में बतलाया। अपने संबोधन में पार्टी के हलका संगठन मंत्री भीम सिंह मलिक ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों की गंूज हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए कार्यों को देखने के लिए विदेशों से लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के हर गांव में आप पार्टी की लहर चल रही है और आगामी विधानसभा चुनावों में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके पर भीम सिंह मलिक के अलावा लाभ सिंह संधू, विकास कंसल, अर्जुन राणा नम्बरदार, राजेश लांबा, धूप सिंह मलिक, सन्दीप बागडू, सत्यवान खर्ब, दीपक संधू, शक्ति, प्रवीण देशवाल व काला धरौली सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Scrap metal reclamation and reutilization center Ferrous metal scrap import Iron scrap recycling facility
Ferrous material recycling industry trends, Iron scrap reclamation plant, Metal recycling supply
Aluminium recycling chain of custody Aluminium scrap salvage Metal recuperation yard