सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – केंद्रीय सरकार द्वारा जारी आम बजट पर चरखी दादरी के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। बजट को लेकर किसी ने सराहा तो किसी ने इसे लॉलीपाप बताया।
बजट को लेकर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में आमजन के साथ-साथ किसानों के साथ अन्याय किया है। क्योंकि जहां डीजल-पैट्रोल की कीमतों में बढौतरी की है वहीं इनकम टैक्स को लेकर कोई रिलिफ नहीं दिया। सरकार ने जो वायदे किए थे, उनका आम बजट में कोई जिक्र तक नहीं किया। इसलिए यह कर्मचारी, किसान, युवा व महिला विरोध बजट है। वहीं समाजसेविकास मनीषा सांगवान ने इस बजट को किसान व महिला विरोध बताते हुए कहा कि महिला मंत्री द्वारा जारी बजट में महिलाओं के लिए कुछ किया ही नहीं। ऐसे में यह हर वर्ष के साथ धोखा ही समझा जाए। गृहिणी सुमन देवी ने कहा कि शिक्षा महंगी हो गई, घरेलू सामान पर कोई रियायत नहीं। ऐसे में महिलाओं के साथ अन्याय किया गया है।
उधर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोमबीर सांगवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी नीतियों व जनहित को देखते हुए आम बजट पेश कर नई मिशाल कायम की है। बजट में आमजन का ध्यान रखा गया है और आने वाले समय में देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा। भाजपा के जिला सचिव अधिवक्ता सुनील श्योराण ने कहा कि केंद्रीय आम बजट में जिस तरह से योजनाओं को शामिल किया गया है, उसके अनुसार देश का बेहतर विकास होगा। रेल, फौज, आमजन, बैंकिंग सहित सभी क्षेत्रों का ध्यान रखते हुए बजट बेहरत पेश किया गया है।
Scrap metal business ethics Ferrous material recycling economics Iron scrap reclamation center
Ferrous material identification, Iron waste reclaimer, Eco-friendly metal recycling
Copper scrap profit margin Copper scrap recycling rates Scrap metal material handling
Copper cable scrap specifications, Metal scrap yard services, Copper scrap material handling