आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों के लिए हो रही है वरदान साबित – विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है और यह आरोग्य योजना कवच के समान है, जिसके तहत प्रत्येक पात्र परिवार को सरकारी व प्राईवेट पैनल के अस्पतालों मे गंभीर बीमारियों के नि:शुल्क ईलाज के लिए हर साल 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
विधायक सोमवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में करीब 2400 लाभपात्रों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार पिछले 71 सालों में केवल गरीबी हटाने का नारा देती रही, इस दिशा में उनके द्वारा कोई भी ठोस कारगर कदम नहीं उठाए गए ,जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है। यह योजना गरीब लोगों के लिए विश्व में अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ सामाजिक, आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 के सर्वे के अनुसार हरियाणा के 17 लाख 50 हजार परिवारों को मिलेगा अर्थात् इस सर्वे की 8 श्रेणियों के 80 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 72 नागरिक अस्पताल तथा 158 प्राईवेट अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़ गए हैं और इन अस्पतालों में 184 प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र लगाए गये हैं, जो इस योजना के लाभपात्रों को ईलाज की सभी सेवाएं उपलब्ध करवाने में मदद कर रहे हैं। इस योजना का लाभ लेकर गरीब परिवार किसी सदस्य की बड़ी से बड़ी बीमारी से पीडि़त होने पर बिना खर्च और बिना कर्ज ईलाज करवा सकें गे। विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क ने यह भी कहा कि जितना हक पुरूष का है, उतना ही हक महिलाओं का है। वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं उनका मान-सम्मान दिलाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि महिलाएं स्वावलंबी होकर जीवन में आगे बढ़ सकें ।
इस अवसर पर नपा चेयरमैन दीपक छाबड़ा, जिला उपाध्यक्ष बृजलाल टक्कर,डा. महेन्द्र सिंह, डा. सुनील विर्क, ओबीसी मोर्चा प्रधान धर्मवीर जांगड़ा, पलविन्द्र संधू, सुदामा चोचड़ा, गुरचरण सिंह,सतपाल जैन, बलवान भुक्कल, बलदेव दनौली, सतीश एमपीएचडब्ल्यू, महेन्द्र शर्मा फफड़ाना, रंगी राम वर्मा, आंनद शर्मा व आशा वर्कर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Aluminum scrap compaction Aluminium scrap workplace guidelines Non-ferrous scrap metal