सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
ये दृश्य है रविवार सांय सात बजे नेहरू पार्क नरवाना का, जहां हजारों की संख्या में बच्चे, बूढ़े, जवान, पुरुष व महिला अपने आप को तरोताजा करने के लिए सैर कर रहे हैं और ये लगभग 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पार्क में घास खोदने में जुटी है, ताकि यह अपने पशुओं को डाल सके। जब यह वृद्धा पशुओं को घास डालेगी, तभी तो परिवार को दूध मिल पायेगा या दूध को बेचकर परिवार का खर्चा चल पाएगा। ऐसा भी प्रतीत होता है, इस बुजुर्ग महिला के लिए आराम हराम है। शायद, जब यह ऐसा सोचकर काम करती है, तब जाकर ही परिवार का पेट भरता है।
Aluminum scrap management Aluminium recycling certification process Metal reclaiming yard services