सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गांव नारायणगढ़ स्थित आरोही मॉडल स्कूल में सवाल आपके जवाब हमारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कैलाश सिंगला ने की। अनिल मलिक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई बार समय रहते बच्चों को सही और गलत में थोड़ा सा फर्क ना समझाने की वजह से यह संभावना बढ़ जाती है कि कोई अनजान या स्वार्थी व्यक्ति बच्चों की बढ़ती उत्सुकता देख अपने स्वार्थ अनुसार उन्हें प्रति उत्तर देता है।
ऐसे में बच्चे गलत बात को भी सही समझने लगते हैं, इसलिए जरूरी है कि बच्चों की उत्सुकता अनुसार समय रहते माता-पिता उन्हें सही-सही उत्तर दें। आधुनिक तकनीकि दौर में बच्चों के साथ-साथ माता-पिता भी एक सुरक्षा के घेरे में रहते हैं, इसलिए उन्हें सही और गलत की समझ नहीं मिल पा रही है। इसी संदर्भ में जागरूकता प्रदान करने के लिए आरोही मॉडल स्कूल में बाल सलाह, परामर्श व कल्याण केन्द्र की स्थापना की गई।
वहीं जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने बच्चों द्वारा पूछे गये करीब 40 सवालों का सरलता व सहजतापूर्वक मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से जवाब दिया। इस अवसर पर अंकित देशवाल, हिमानी गुप्ता, नरेन्द्र, अशोक व ज्योतिका सहित स्टाफ मौजूद रहा।
Metal reprocessing depot Ferrous metal recovery Iron scrap reprocessing strategies
Ferrous material warehousing, Scrap iron removal, Metal scrap repurposing
Aluminium scrap value addition Aluminium scrap reuse options Metal reclaiming plant