सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव हथो स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेलों में 100 मी, 200 मी, बोरी दौड़, नीम्बू दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्सा कस्सी व वन मिनट गेम में सभी बच्चों ने भाग लिया। 100 मी. दौड़ में लड़कों में अंशु ने प्रथम, कार्तिक ने द्वितीय तथा लड़कियों में प्रनीती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नींबू रेस में राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेंढक दौड़ में अमन ने प्रथम स्थान व गुरदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या तृप्ता कौशिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का एक बड़ा योगदान होता है। खेल हमें मेहनत, एकाग्रता, सम्र्पण, धीरज, अनुशासन व टीम का नेतृत्व करना सिखाते है। प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में सुरेश कुमार पी.टी.आई. समेत विद्यालय के पूरे स्टॉफ का योगदान रहा। इस अवसर पर विरेन्द्र गर्ग, धर्मवीर गोयल, शशी मित्तल, अर्चना गोयल, राहुल गर्ग, सुरेश कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।
Metal waste recuperation Ferrous material carbon footprint reduction Iron scrap compaction services
Ferrous material recycling workshops, Iron scrap utilization, Scrap metal reduction
Scrap aluminium value Aluminium scrap chemical treatment Scrap metal storage services