सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा एवं आर्य युवा समाज हरियाणा के तत्वाधान में डीएवी पब्लिक स्कूल में आर्य समाज एक जीवन दिशा, पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सत्यपाल आर्य ने शिरकत की तथा व मुख्य वक्ता के रूप में दयानंद ब्रह्म महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य डॉ. प्रमोद योगार्थी ने शिरकत की।
सत्यपाल आर्य ने बच्चों को आर्य समाज की परिभाषा बताते हुए कहा कि श्रेष्ठ या सज्जन व्यक्ति वही होता है, जो दूसरों के परोपकार के लिए समाज के लिए व देश के लिए जिए। उन्होने कहा कि अगर आप अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो हमारा उद्देश्य केवल पैसे कमाना नहीं, बल्कि दूसरों को जीवन दान देना व समाज का भला करना होना चाहिए। आर्यों का लक्ष्य मुसीबतों का सामना कर अपना रास्ता स्वयं बनाना है जो आगे बढऩा चाहता है वही श्रेष्ठ है ।
उन्होने बच्चों को एक मूल मंत्र बताया कि हमेशा आई कैन शब्द याद रखो अर्थात् कु छ भी असंभव नहीं। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
Scrap metal market trends Ferrous metal reclaiming center Iron scrap utilization and trading
Ferrous material innovation, Iron scrap disassembling, Scrap metal recovery and reclamation
Aluminum scrap supplier Aluminium alloy reprocessing Metal scrap recovery
buy cheap generic lasuna – lasuna over the counter himcolin usa