सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य उपनगर के वासियों ने मंगलवार को जन स्वास्थय विभाग के कार्यालय पर जाकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्ति किया। लोगों ने कहा कि आर्य उप नगर में पिछले दो माह से पीने के पानी की सप्लाई में गंदा सीवर का पानी आ रहा है। जिस कारण पीने के पानी के लाले पड़ गए हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी बार-बार शिकायत देने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान करने के लिए तैयार नही है। आर्य उपनगर निवासी बंसी, रामू, धर्मपाल, कुलदीप ने बताया कि घरों में सीवर का गंदा पानी आने से बदबू फैल रही है। विभाग द्वारा दी जाने वाली सप्लाई में आ रहा पानी लोगों के किसी काम का नहीं है। लोगों ने कहा कि इस गंदे पानी से अच्छा है कि विभाग उनकी पाईप लाईन को ही बंद कर द,े ताकि वे पानी के लिए जन स्वास्थय विभाग के भरोसे तो न रहें। उन्होंने नारेबाजी करते हुए विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। लोग अपनी समस्या को लेकर सुबह अधिकारियों के आने से पहले की कार्यालय में पहुंच गए थे। आर्य उप नगर के लोगों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे अपने काम धंधे छोड़कर विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होगें। अधिकारियों ने लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर शांत कराया।
बॉक्स
विभाग के कर्मचारियों को भेजकर पाईप लाईन की जांच करवाई जा रही है। जल्द ही पाईप लाईन को सुचारू करवा दिया जाएगा और लोगों को स्वच्छ जल की सप्लाई विभाग द्वारा दी जायेगी।
हरभजन सिंह, एक्सईएन
जन स्वास्थय विभाग नरवाना
Metal recycling plant services Ferrous material facility maintenance Iron scrap processing services
Ferrous scrap eco-friendly practices, Iron resource recovery, Metal scrap supply chain
Scrap aluminium value addition Scrap aluminium handling procedures Scrap metal brokering
Aluminium scrap demand-supply analysis Aluminium scrap dismantling Scrap metal processing