सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गुजरात के गोधरा में आयोजित राष्ट्र स्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने दो पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्या उषा मित्तल ने बताया कि स्कूल की की आठवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा ने दो स्वर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि स्नेहा ने 1500 मीटर व 3 हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया तथा स्नेहा इससे पहले भी राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में कई पदक अपने नाम कर सकी है।
प्राचार्या ने बताया कि उनके पिता वीरेन्द्र सिंह स्वयं कोच की भूमिका निभा कर स्नेहा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए तैयार कर रहे हैं। छात्रा के इस प्रदर्शन पर पूरे विद्यालय मे खुशी का माहौल है। स्नेहा की इस उपलटिध पर विद्यालय प्रधान कृष्ण लाल, रमेश गर्ग, भगवान दास, इंद्रजीत आर्य, विजय आर्य, अश्विन आर्य, अनिल आर्य, नरेश चंद्र, आदित्य आर्य ने अभिभावकों व पीटीआई सोनिया को बधाई दी।
Aluminum scraps Aluminium scrap partnership opportunities Metal reclaiming operations