सत्यखबर, नरवाना :-
आर्य कन्या महाविद्यालय में वैश्विक स्तर पर महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोना वायरस जनित बीमारी के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। प्राचार्या उषा मित्तल ने बताया कि विषाणु जनित यह बीमारी पूरी दुनिया के लिए चुनौती बनी हुई है। इस बीमारी की अभी तक कोई दवाई विकसित नहीं हुई है, इसलिए जागरूकता से ही इस बीमारी को रोका जा सकता है। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को इस बीमारी के लक्षण, बचाव व स्वच्छ रहने के तरीकों के प्रति जागरूक किया व सनेटाइजर से उनके हाथ स्वच्छ करवाये। उन्होंने विद्यार्थियों को बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि इस बीमारी को आगे बढऩे से रोका जा सके। इस मौके पर प्रबंधन समिति के प्रधान विवेक आर्य, अनुराग आर्य, हरीश आर्य व अन्य सदस्यों ने स्टाफ के इस जागरूकता अभियान की सराहना करते हुूए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
Scrap copper repurposing Scrap Copper Scrap metal compaction services
Copper cable pricing, Scrap metal sourcing, Copper scrap packaging and labeling