सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा में नकल न करने की प्रतिबद्धता जताई। विद्यालय की त्रैमासिक परीक्षा से पूर्व प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने छात्रों से परीक्षा में नकल न करने बारे प्रात: कालीन सभा में विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थियों ने परीक्षा में नकल को एक बुराई बताया। छात्र आकाश ने कहा कि यदि हम परीक्षा में नकल करते हैं, तो यह हमारे गलत काम करने की शुरुआत है और इसके भविष्य में हमारे गलत मार्ग पर चलने की संभावना बढ़ जाती है। सागर ने कहा कि परीक्षा में नकल करने से हमारी बुद्धि का ह्रास होता है। नकल करने से बेशक हम अधिक अंक प्राप्त कर लें, किंतु जीवन में वास्तविक सफलता की संभावना घट जाती है। सौरभ ने कहा कि परीक्षा में नकल करना बुराई के साथ साथ एक अपराध भी है। प्राचार्य ने कहा कि अब प्रत्येक दाखिले व नौकरी के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके लिए परीक्षार्थी को वास्तविक ज्ञान होना जरूरी है और वह ज्ञान उसे तब ही प्राप्त हो सकता है जब वह नकल के सहारे परीक्षा न देता हो। प्राचार्य रघुभूषण गुप्ता द्वारा छात्रों को नकल न करने की शपथ दिलवाई गई और विद्यार्थियों ने भी प्रण लिया कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की न तो नकल करेंगे।
Ferrous and non-ferrous metals Ferrous material contracts Iron reuse and recycling
Ferrous material recycling program, Iron scrap cutting, Metal scrapping services
Scrap aluminium cleanliness Aluminium alloy recycling certifications Metal scrap reutilization
purchase lasuna generic – himcolin tablet buy cheap himcolin